
चुनाव आचार संहिता से पहले पूर्ण हो निर्माण कार्य_ जिलाधिकारी
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने यहाँ कलैक्टरेट सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य समयावधि के अनुरूप मानकों के अनुरूप पूरी गुणवत्ता के साथ, आचार संहिता लागू होने से पूर्व पूरे कर लिए जांय, जो कार्य अभी शुरू नहीं किए जा सके वे अति शीघ्र शुरू किये जांय, जो कार्य पूरे हो चुके वे अविलंब संबंधित विभाग को सौंप दिए जांय! उन्होंने कहा कि जिले में 50 लाख से ऊपर के 39 कार्य कराए जा रहे हैं, बैठक में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विकास तथा जिला पंचायत तथा अन्य कार्य दाईं संस्थाओं द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला विकास अधिकारी सचिन यादव सहित कार्य दाईं संस्थाओं के एवं संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे!