
किशोरी की हत्या के आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव हस्तपुर में रविवार की दोपहर मामूली कहासुनी की गई किशोरी की हत्या के आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया है। गांव हस्तपुर के बच्चू सिंह राजमिस्त्री का काम करते हैं। इनकी पत्नी रचना गांव में परचून की दुकान चलाती हैं। इसके सामने ही पड़ोसी राजेंद्र सिंह की परचून की दुकान है। रविवार को मामूली कहासुनी में दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। राजेंद्र घर से लाइसेंसी बंदूक निकाल लाया और फायरिंग कर दी। एक गोली रचना की 14 वर्षीय बेटी रितिका के पेट में गलने से मौत हो गई। रचना के हाथ में गोली लगी है। उसका इलाज चल रहा है, जिसकी तहरीर पर पुलिस ने राजेंद्र, इसके भाई श्रीकृष्ण, भतीजे श्रीकांत, ऋषिकांत व बेटा नीरज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। वहीं, आरोपित आत्मरक्षा में फायरिंग करने की बात कह रहा है।कोतवाल रिपुदमन सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार किया गया था। उससे लाइसेंसी बंदूक बरामद की गई थी। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोमवार को जेल भेजा गया है। अन्य आरोपित गांव से फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।