
चार शातिर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के रूपये, फोन, कार, आदि चीजें बरामद- रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान “आपरेशन प्रहार” के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाइन,क्वार्सी व गाँधीपार्क पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अनिल उर्फ अमित, सुरेन्द्र , अलका, करतारी को रेलवे स्टेशन के बाहर से मय घटना में प्रयुक्त ईको कार DL 8CU 3808 सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों मे कारित की गयी घटनाओं को भी कबूल किया गया है। जिस सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों द्वारा अन्य कार्यवाही किये जाने के दौरान अभियुक्त सुभाष पुत्र परसादी लाल निवासी जमालपुर थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों से चोरी की पीली धातु-2 लेडीस अंगूठी, 1 लॉकेट, 2 नाक की लौंग, सफेद धातु-1 जोड़ी पायल, 01 हाय, 1 गले का लॉकेट, 2 सफेद धातु के गले के लॉकेट, 1 सफेद धातु की लेडीस अंगूठी, चार बिछिया सफेद धातु, एक जोडी बच्चे के खँडवे तथा एक जोडी पाजेव, एक मोबाइल फोन टेक्नो, 7550 रूपये बरामद हुए हैं। अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।