
नगर स्वास्थ्य अधिकारी के घर में जली आशा वर्कर ने दम तोड़ा, स्वजन ने काटा हंगामा – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – क्वार्सी के स्वर्ण जयंतीनगर में नगर स्थित नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमल सिंह के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में जली महिला विमला ने सात दिन बाद आज सुबह जेएन मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गुस्साए स्वजन ने मामले में कोई कार्रवाई न होने पर हंगामा काटा। जैसे-तैसे पुलिस ने स्वजन को समझाकर शव का पोस्टमार्टम कराया।इधर, पुलिस की विवेचना में सामने आया है कि विमला व डा. कमल के बीच लंबे समय से संबंध थे। दोनों साथ में रहते थे। घटना से दो दिन पहले दोनों में झगड़ा भी हुआ। वहीं सीसीटीवी में महिला खुद ही डाक्टर के घर तक अकेली आती दिखी है। इस आधार पर पुलिस ने डाक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।स्वर्ण जयंती नगर स्थित ओरा पर्ल अपार्टमेंट के सामने वाली गली में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमल सिंह के घर में एक नवंबर की रात छर्रा सीएचसी में तैनात आशा वर्कर देवसैनी निवासी विमला जलती हुई मिली थी। पुलिस ने महिला को बचाकर जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। इस मामले में विमला के पिता ने डाक्टर व उनकी पत्नी कल्पना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विमला ने भी पुलिस को बयान में कहा था कि कल्पना ने उसे फोन पर घर बुलाया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में महिला अकेली आते दिख रही है। कोई उसे बुलाने नहीं आया। सभी तथ्यों को वेरिफाइ करने के बाद सामने आया है कि डाक्टर व विमला के बीच संबंध थे। दोनों में झगड़ा भी हुआ था। ऐसे में डा. को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी तक की जांच में डाक्टर की पत्नी की कोई भूमिका सामने नहीं आई है।