
उप-मुख्यमंत्री डाo दिनेश शर्मा 09 नवम्बर को आएंगे अलीगढ़ – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉo दिनेश शर्मा 09 नवम्बर मंगलवार को प्रातः 10 बजे धनीपुर मिनी एयरपोर्ट पहुॅचकर किशन जी मैरिज होम, इगलास के लिए प्रस्थान करेंगे। उप मुख्यमंत्री द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे. ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उप मुख्यमंत्री द्वारा अपरान्ह 12ः15 बजे मथुरा रोड स्थित सीबी गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ सिंधारपुर में मॉ शारदा अध्ययन कक्ष ई-लाइब्रेरी का लोकार्पण करने के उपरान्त विद्या भारती के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री अपरान्ह 1ः00 बजे से संयुक्त शिक्षा निदेशक,क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, रजिस्ट्रार राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्व विद्यालय एवं मण्डल भर के जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे उप मुख्यमंत्री द्वारा अपरान्ह 2ः00 बजे सीबी गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ के वार्षिक समारोह में पूर्व राष्ट्रपति डा एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमा का अनावरण एवं एटीएल का उद्घाटन करने के उपरान्त धनीपुर मिनी एयरपोर्ट से राजकीय वायुयान द्वारा आगरा के लिए प्रस्थान किया जाएगा। डीएम ने मा0 उपमुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों को उनके उत्तरदायित्वों का निर्धारण करते हुए सभी व्यवस्थाओं को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।