
डेंगू नियंत्रण अभियान के अंतर्गत टीमो ने की सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – डीएम सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर सीएमओ के नेतृत्व में जनपद में चलाए जा रहे डेंगू नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में ग्राम सिहोर हरदुआगंज, लक्ष्मण गढ़ी खैर व नगरीय क्षेत्र में बन्ना देवी,इन्द्रा नगर क्वार्सी में कैम्प लगाकर 86 लोगों को दवा, 24 बुखार के मरीज, 20 मलेरिया के टेस्ट व 142 घरों का सर्वे किया गया जिसमें 24 बुखार के रोगी पाए गए। जनपद में डेंगू से किसी भी प्रकार की मृत्यु की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीमों द्वारा सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की गई ।इस कार्यवाही के अरबन मलेरिया यूनिट द्वारा नगला देवी, हमदर्द नगर, क्वार्सी,रामबाग कॉलोनी, मुश्ताक नगर,नौरंगाबाद छावनी आदि में अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्यवाही की गई । इस कार्यवाही के दौरान 2281 घरों का भ्रमण किया गया। 789 कूलर, 1763 फ्रिज, 3984 गमले एवं 4431 अन्य पात्रों को चेक किया गया जिसमें से 15 पात्र धनात्मक पाए गए। जिन्हें टीमों द्वारा अपनी उपस्थिति में खाली करा दिया गया।नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें लोगों को क्या करें क्या ना करें के पेंपलेट भी वितरित किए गए। लोगों से अपने आसपास पानी इकट्ठा ना होने देने, इकट्ठे पानी में जला हुआ मोबिल आयल डालने, मच्छरदानी में सोने, कूड़े कचरे का निस्तारण करने व बुखार की स्थिति में दर्द निवारक दवा का सेवन न करने की अपील भी की गई। कार्यवाही में निदा,डॉ समीर, डॉ तसलीम, डॉ Arslan, डॉ अतिया व मलेरिया कर्मी मौजूद थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशों के क्रम मैं आज बुखार के 31 रोगियों की रक्त पट्टिका भी बनाई गई।