
5 दिन से गायब युवक का मिला शव ससुराली जनों पर हत्या का आरोप – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना क्वार्सी क्षेत्र के किशनपुर निवासी राहुल सिंह (25 वर्षीय) पुत्र इंदर सिंह ने 8 माह पूर्व अंजली कश्यप पुत्री नरेश कश्यप के साथ कोर्ट मैरिज की थी। इस शादी से अंजलि के परिवार वाले नाखुश थे और उन्होंने धमकी दी थी कि राहुल जिस दिन ससुराल आएगा उसकी उसी दिन गोली मारकर या अन्य किसी से हत्या कर देंगे। दीपावली के पावन पर्व पर छोटी दीपावली वाले दिन राहुल अपनी पत्नी अंजलि को लेकर शक्तिनगर उसके घर पहुंचा और उसे छोड़ने के बाद जब आपस करा रहा था रास्ते में अंजलि के पिता और उसके भाइयों ने उसे घेर लिया और उसकी हत्या कर शव तहसील कोल के पीछे गड्ढे में डाल दिया। राहुल के परिजन काफी तलाश करते रहे नहीं मिलने पर उन्होंने गुमशुदगी दर्ज करा दी आज रविवार की सुबह राहुल का शव मिलने पर राहुल के पिता ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राहुल के पिता ने ससुराली जनों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर नामजद लोगों की तलाश में जुटी है।