
लिफ्ट देकर ईको वैन सवार वृद्धा के बैग से नकदी व जेवर पार कर हुआ फरार – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना क्वार्सी क्षेत्र के मैरिस रोड स्थित इस्लामाबाद भट्ठा निवासी अब्दुल वाहिद ने बताया कि उनकी सास शमा परवीन निवासी कश्मीरी गेट, रामगढ़ (फिरोजाबाद ) ट्रेन से अलीगढ़ पहुंचीं। उन्हें रिश्तेदारी में जमालपुर, सिविल लाइंस जाना था। वे स्टेशन के बाहर आटो के इंतजार में खड़ी थीं। तभी वहां खड़ी सफेद रंग की ईको वैन के चालक ने उन्हें जमालपुर तक छोड़ने को कहा। वे वैन में बैठने लगीं तो चालक ने हाथ में लगा बैग लेकर अपनी सीट के नीचे रख लिया। जमालपुर में सास को उतारकर वैन चालक चला गया। घर जाकर देखा तो बैग में रखे दो हजार रुपये व हजारों रुपये के जेवर गायब थे। सिविल लाइंस थाना इंस्पेक्टर हरीशंकर वर्मा ने बताया कि स्टेशन के बाहर व इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए वैन चालक की तलाश की जा रही है।