यूपी : नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में 2 की मौत, पुलिस जांच में जुटी

नोएडा के सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र में रविवार दोपहर एक्सप्रेस-वे पर हादसा हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली में एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इसमें कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल में जुटी है।
कोतवाली प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतक गेझा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है।