
कांठ में मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान रविवार को नगर व क्षेत्र में मतदाता बूथों पर नागरिकों के वोट बनाए गए। साथ ही वोटरों द्वारा संशोधित भी कराए गए। कन्या पाठशाला में 4 बूथ लगाए गए, जिनमें बूथ संख्या 57, 58, 59, 60 शामिल है। यहां बीएलओ अरविंद कुमार, विजेंद्र कुमार, हरि सिंह, ओंकार सिंह के साथ सुपरवाइजर अहमद हसन ने वंचित वोटरों के वोट फॉर्म 6 से बनाएं, काटने वाले फॉर्म 7, साथ ही संशोधन कराने आने वालों के संशोधन फॉर्म 8 से कराए गए। वोट बनवाने के लिए पहुंचे विकास शर्मा ने अपने बेटे व बेटी के वोट बनवाए। बताया कि एक ही स्थान पर वोट बनाया जाना अच्छी सुविधा है। उन्होंने कहा कि यह इसलिए भी अच्छी व्यवस्था है कि वोटर को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ता।