
सेवानिवृत्त अभियंता कल्याण समिति की दीपावली पर पारिवारिक सभा शहनाई मंडप में आयोजित की गई। उमाकान्त गुप्ता की अध्यक्षता व बीपी शर्मा सचिव के निर्देशन में सभा आयोजित की गई।
अरुण मोहन शंखधार ने गणेश वन्दना व गीत प्रस्तुत किए। फिल्मी गीतों पर आधारित क्विज गरिमा भारद्धाज व कुमारी अदिति के निर्देशन में हुआ। ओपी तोमर, पीसी सक्सेना, एलके त्यागी, कृष्ण गोपाल, डीके अग्रवाल की प्रस्तुति व साक्षी के गायन ने सभी का मन मोहा। सभी सहभागिता करने वालों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। सभा का संचालन प्रदीप शर्मा ने किया।