
#Etah…
बाइकों की भिड़ंत में बच्चे की मौत, मां-पिता घायल
◾जैथरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शनिवार को दोपहर दो मोटरसाईकिलों की भिड़ंत हो गई।
◾हादसे में एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि माता-पिता घायल हुए हैं।
◾पुलिस ने शव को कब्जे में कर कानूनी कार्रवाई की है।
◾घटनाक्रम के मुताबिक जैथरा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मोहन निवासी लक्ष्मीचरन पुत्र पहलवान सिंह शनिवार को दोपहर अपनी पत्नी सुमन और 7 वर्षीय पुत्र अर्पित के साथ बाइक से दौज लेकर अलीगंज के ग्राम टपुआ ससुराल जा रहा था। बताया गया है कि जैसे ही बाइक जैथरा-अलीगंज मार्ग स्थित ग्राम ललहट के समीप पहंुची कि तभी विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाईकिल से भिड़ंत हो गई।
◾हादसे में लक्ष्मीचरन, सुमनदेवी और अर्पित घायल हो गया। तीनों घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
◾डाक्टर ने अर्पित को मृत घोषित कर दिया, जबकि लक्ष्मीचरन को आगरा रेफर किया गया है, सुमन का उपचार यहीं पर चल रहा है।
◾घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।