भैया दूज पर नगर से होकर गुजरने वाली नानस्टॉप बस, मैजिक, रोडवेज बसें आदि सवारी वाहनों में काफी भीड़ रही। सफर के दौरान महिलाओं को काफी परेशानी हुई। नगर में सुबह से ही आने जाने वालों का तांता लगा रहा। बसों में घुसने के लिए सवारियों को जद्दोजहद करनी पड़ रही थी।