
बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा मौके पर मौत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी कृष्ण कुमार (25 वर्षीय) पुत्र सत्यपाल सिंह प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। वह शुक्रवार की शाम बुलंदशहर से गांव के लिए निकला था कि जैसे ही वह मडराक क्षेत्र में डीपीएस स्कूल के पास पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें कृष्ण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक की जेब से मिले मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दे दी सूचना मिलते ही परिजन पोस्टमार्टम हाउस आ गए घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की शादी 1 वर्ष पूर्व हुई थी मृतक दो भाइयों में बड़ा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।