
आठ दिन से लापता युवक का शव बाजरे के खेत में मिला – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – दादों के गांव राजमऊ निवासी आठ दिन से लापता 24 वर्षीय युवक का गांव के पास बाजरे के खेत में सड़ा-गला शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ छर्रा सहित थाने का पुलिस फोर्स पहुंच गया। स्वजन ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।क्षेत्र के गांव राजमऊ निवासी 24 वर्षीय गोपाल पाठक पुत्र स्वर्गीय गणेश पाठक बीते माह 29 अक्टूबर की सुबह घर से शौच के लिए गया था। देर शाम तक घर न आने पर स्वजनों ने काफी तलाश किया था। युवक की मां जयंती पाठक ने एक नवंबर को थाना दादों में अपने बेटे की गुमशुदगी दर्ज करायी थी। शनिवार करीब 1 बजे युवक के चाचा नीरज पाठक अपने खेत से पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गये। तभी उनकी नजर बाजरा के खेत में पड़ी जाकेट व लोअर पर गयी। लोअर और जाकेट को देखकर आगे बढ़े तो बीच खेत में युवक का सड़ा-गला शव देखकर उनके होश उड़ गये। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। आस-पास के गांव के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गये।