
गांधीपार्क क्षेत्र के नौरंगाबाद में पीआरवी कर्मी से बाप-बेटे ने की मारपीट – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – गांधीपार्क के नौरंगाबाद में यूपी 112 पीआरवी के सामने कुछ युवकों ने पटाखे रख दिए । विरोध करने पर पिता-पुत्र ने हेड कांस्टेबल से मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया, बेटा भाग गया।बन्नादेवी क्षेत्र में तैनात यूपी 112 पीआरवी को गांधीपार्क इलाके के डोरी नगर में शिकायत पर मिले इवेंट पर पहुंची। इस पर तैनात हेड कांस्टेबल अशोक कुमार के अनुसार वापसी में पीआरवी नौरंगाबाद छावनी में पहुंची तो यहां आठ-दस युवक सड़क पर पटाखे जला रहे थे। कुछ पटाखे गाड़ी के आगे रख दिए। उन्होंने युवकों से कहा कि सरकारी गाड़ी के आगे पटाखे मत रखो। नुकसान हो सकता है। तभी नौरंगाबाद के प्रवीन व उसके पिता मुरारीलाल आ गए और गाली-गलौज कर उनसे मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस को देख आरोपित भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी कर मुरारीलाल को दबोच लिया। प्रवीन भागने में सफल रहा। गांधीपार्क इंस्पेक्टर बंशीधर पांडे ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।