
कारोबारी को चेतावनी, किसान को डीएपी का एक बैग देकर अंकित किए पांच बैग – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – किसानों को डीएपी के वितरण में धांधली हो रही है। किसानों को कम डीएपी खाद उपलब्ध कराकर उनके नाम पर अधिक अंकित किया जा रहा है।अतिरिक्त डीएपी की कालाबाजारी हो रही है। ऐसे ही एक मामले में किसान हरदुआगंज में हंगामा कर चुके हैं। मामला संज्ञान में आते ही डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने जिला कृषि अधिकारी को जांच के आदेश दे दिए।जिला कृषि अधिकारी डा. रामप्रवेश के मुताबिक हरदुआगंज स्थित विकास मित्तल खाद-बीज भंडार पर शिकायतकर्ता को बुलाकर जांच कराई गई।शिकायतकर्ता किसान ने बताया कि उसने एक बैग डीएपी ही लिया था, जबकि दुकानदार ने उसके नाम पांच बैग चढ़ा दिया। अब उसे और डीएपी नहीं मिल पाएगी। कारोबारी को चार बैग डीएपी किसान को देने के निर्देश दिए गए हैं। पुन: ऐसा करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।