
हत्या मामले में परिजनों ने शव रख कर लगाया जाम – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना दिल्ली गेट ख्वाजा चौक निवासी पशु व्यापारी कमल खान (35 वर्षीय) देर रात अपने ढाई साल के छोटे बेटे अबूजर व पड़ोसी किशोर को कार में बैठाकर घूमने निकले थे रात करीब 10:30 बजे मैरिस रोड चौराहे पर लाल डिग्गी की ओर जाते समय एक ऑल्टो कार सवार हमलावरों ने उनकी कार से खींचकर गोली मारकर हत्या कर दी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। शनिवार की सुबह परिजन शव लेकर हड्डी गोदाम चौराहे पर पहुंचे और उन्होंने सब रख कर हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया सूचना पर आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझाने में जुटे हुए हैं। वही जाम लगा रहे लोगों की मांग है कि जिला अधिकारी मौके पर आएं और हमलावरों की गिरफ्तारी और मुआवजा दिलाएं। परिवार का कमाने वाला चला गया अब उनके बच्चों का पालन पोषण कैसे होगा, इसी के चलते परिजनों की यह मांग है। खबर लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन के अधिकारी जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझाने में जुटे हुए हैं। सीओ तृतीय श्वेता पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को मय तमंचा के गिरफ्तार किया गया है आगे की कार्रवाई जारी है।