सैंकड़ों लोगों ने भाजपा और सपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की

ALIGARH – 6 NOVEMBER 2021

विकास खंड #लोधा के #कांग्रेस पार्टी के #ब्लॉकअध्यक्ष #विनिशकुमारसिंह की प्रेरणा से #यशपाल सिंह जादौन और #खलील अहमद के नेतृत्व में सैंकड़ों लोगों ने #भाजपा और #सपा #छोड़कर #कांग्रेस पार्टी में #शामिल होने की घोषणा की I आगरा रोड स्थित नगर पंचायत मडराक में हुए इस कार्यक्रम में #मडराक और #मुकंदपुर ग्राम के सैंकड़ों ग्रामीणों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के #हरियाणा प्रदेश #प्रभारी #विवेकबंसल जी के समक्ष कांग्रेस पार्टी में #शामिल होने की घोषणा की I पार्टी में शामिल होने वाले लोगों का विवेक बंसल एवं ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठा० #संतोष सिंह और महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष #सलाउद्दीन वसी ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया I सभी लोगों का स्वागत करते हुए #विवेक_बंसल जी ने कहा कि आज मुझे बहुत ख़ुशी है कि आप लोग कांग्रेस पार्टी के कारवां में शामिल हो रहे हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप लोगों की महनत और निष्ठा के बल पर ये कारवां और मज़बूती के साथ आआगे बढ़ता जायेगा I साथियो अभी केंद्र सरकार ने पैट्रोल और डीज़ल की कीमतों में 5 रूपये लीटर और 7 रूपये लीटर की जो कटौती की है वो स्वेच्छा से नहीं की है ये कटौती अभी हाल ही में विभिन्न प्रान्तों में हुए उपचुनावों में भाजपा की हार से भयभीत होकर ये कटौती की है भाजपा और उसके नेतृत्व को जनता की तकलीफों से कोई मतलब नहीं भाजपा की सरकारें हार और जीत का पैमाना देखकर इस प्रकार के कार्य करती हैं जब पूरे देश की जनता जिसमें प्रमुख रूप से ग़रीब मज़दूर और मध्यम वर्ग के लोग शामिल हैं, भीषण महंगाई से जब त्रस्त हो रहें थे तब सरकार को पैट्रोल डीज़ल की कीमतों में कटौती करना गवारा नहीं था और जब उप चुनावों में भाजपा के लिये ख़तरे की घंटी बजी तब सरकार को इसकी सुध आई तब ये कीमतों में कटौती करने का दिखावा किया I लेकिन सरकार ने ये कटौती उत्पादन कर की दरों में कमी करके की है लेकिन ये उत्पादन कर की दर स्थाई नहीं है सरकार ये उत्पादन कर अभी और ज़यादा बढ़ाएगी I भाइयो आप लोग आज पार्टी में शामिल हुए हैं मैं तहे दिल से आप लोगों का स्वागत करता हूं और मुझे इस बात का पूर्ण विश्वास है कि जब आप पूर्ण निष्ठा के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे है तो निश्चित रूप से इस क्षेत्र में पार्टी को बल मिलेगा I

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks