
पुलिस की मौजूदगी में पीड़ित परिवार को गुंडा तत्व के लोगों ने किया लहू लोहान
पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
एटा समाचार
थाना कोतवाली मलावन के ग्राम दलेलपुर में आज दिनांक शुक्रवार को गांव के ही दबंगो ने एक पीड़ित परिवार को लाठी डंडो व अवैध असलहों से पीट पीट कर किया लहू लुहान ओर अवैध असलहों से पुलिस की मौजूदगी में फायर करते हुए मोके से भागने में हुए कामयाब ।
पीड़ित परिवार के बताने के अनुसार आज से करीब एक माह पूर्व दो ना बालिग किशोरियों को भगा लेजाने के आरोप में मलावन पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेज दिया था जिसमे आरोपी रनवीर पुत्र खचेर सिंह , उमेश पुत्र मोहर सिंह की लगभग एक माह के अंदर ही जमानत हो गई और वो जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर आगये फिर वाहर आते ही उन्हीने किशोरियों के पिताजी व भाइयो पर आज जानलेवा हमला करते हुए लहू लुहान कर दिया । जिसपर मलावन पुलिस मूक दर्शक वनी देख ती रही फिर गांव के मौजूदा प्रधान ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए वताया कि पुलिस द्वारा कोई कार्य वही न करते हुए हम घायलों को वही पर छोड़ दिया फिर हमारे गांव के ही वर्तमान प्रधान ने हम लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज की प्रकिया को संचालित कराया । किशोरी के पिताजी ने बताया कि आजसे एक माह पूर्व यह दोनो दबंग हमारी बेटी को बहला फुसला कर घर से भगाकर ले गए थे और हमारी बेटी के साथ दुष्कर्म भी किया जिसकी रिपोर्ट मेने थाने मलावन में दर्ज कराई थी लेकिन मलावन पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकद्दमा पंजिकृत कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया और 25 दिन के अंदर दोनो की जमानत हो गई और दोनों अपराधी जेल से बाहर आगये फिर वाहर आते ही किशोरी के परिजनों के सामने गली गलौज करते हुए आप शव्दों का प्रयोग किया जिसपर पीड़ित परिवार ने विरोध किया जिसपर इन अपराधियो ने पीड़ित परिवार को अपना निशाना बनाते हुए मय असलहों के हमला कर दिया और पीट पीट कर लहू लुहान कर दिया फिर नाजायज असलहों से फायर करते हुए मोके से फरार होगये ।