
एक और लहर दस्तक दे रही है क्या कोरोना वायरस की नयी लहर आ रही है? यह सवाल इसलिए क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन यूरोप के प्रमुख ने यह आशंका जतायी है कि वहां कोरोना की नयी लहर आ सकती है या यह कहें कि नयी लहर आ चुकी है तो गलत नहीं होगा । विश्व स्वास्थ्य संगठन यूरोप के प्रमुख का दावा है कि यूरोप और मध्य एशिया के 53 देशों में कोरोना वायरस की एक और लहर आने का खतरा है डॉ हैन्स क्लूज ने यह जानकारी दी है कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जो गंभीर चिंता का मामला है मीडिया से बात करते हुए डॉ हैन्स क्लूज ने कहा कि हम महामारी की नयी लहर को लेकर एक अहम मोड़ पर खड़े हैं यूरोप फिर से महामारी के केंद्र में हैं और यहां वही स्थिति बन रही है जो एक साल पहले थी. डॉ क्लेज ने बताया कि पिछले साल से अंतर सिर्फ यही है कि पिछले साल हम वायरस के प्रति कम जानकार थे, जबकि इस बार हम ज्यादा जानते हैं और इलाज के बेहतर अवसर हैं उन्होंने बताया कि पिछले एक हफ्ते में 53 देशों में कोविड के कारण लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की दर दोगुनी से ज्यादा बढ़ी है अगर यह स्थिति जारी रही है तो यहां फरवरी तक पांच लाख और लोगों की महामारी के कारण मौत हो सकती है ।