
एटा- थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता थाना कोतवाली देहात पुलिस एवं स्वाट टीम द्वारा 01 अभियुक्त एवं 01 अभियुक्ता को 25 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा शराब बनाने वाले 01 अभियुक्त एवं 01 अभियुक्ता को गिफ्तार किया गया है। घटना क्रमानुसार दिनांक 04.11.2021 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर स्वाट टीम के सहयोग से ग्राम नगला मुहि में समय करीब 14:50 बजे दबिश देकर 01अभियुक्त एवं 01 अभियुक्ता को 25 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त गणों का नाम व पता
- अभियुक्त नेमसिंह पुत्र राजाराम
- अभियुक्ता बेबी पत्नी स्व0 दिनेश कुमार निवासीगण थाना कोतवाली देहात एटा बरामदगी
- 25 लीटर कच्ची शराब
- 01 गैस चूल्हा
- 01 गैस सिलिंडर (छोटा वाला)
- 01 प्लास्टिक की कैन, 02 तसले, एवं 01 कनस्तर। अभियुक्त नेमसिंह का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0-361/14 धारा 60/63 आब0अधि0,
- मु0अ0सं0-302/19 धारा 60/63 आब0अधि0
- मु०अ०सं०-385/14 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट
- मु0अ0सं0-432/16 धारा 60 (2) आब0अधि0 272/273 आईपीसी
- मु0अ0सं0-31/10 धारा 60आब0अधि0
- मु0अ0सं0-299/10 धारा 60आब0अधि0
- मु0अ0सं0 314/21 धारा 60आव0अधि0
- मु०अ०सं०-382/21 धारा 60/60 (2) आब0 अधि० गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण टीम
- श्री जगदीशचन्द्र (प्रभारी निरीक्षक)
- निरी0 अखिलेश कुमार सिंह (प्रभारी स्वाट टीम)
- है0का0 अमीन हसन (स्वाट टीम)
4.व0उ0नि0 श्री देवीचरन सिंह - उ0नि0 श्री सत्यपाल सिंह (प्रभ चौकी मरथरा)
- म0का0 बबीता गौड
- का0 एस कुमार 8. का० प्रवीन कुमार
- का० धर्मेन्द्र कुमार
- का0 0215 कुलदीप कुमार