
एटा के सकीट कोतवाली प्रभारी अखिलेश तिवारी की कार में ट्रक ने मारी टक्कर।
आसपुर – सकीट रोड पर गांव बाबली के पास घटित हुई दुर्घटना।
सकीट थानाध्यक्ष अखिलेश तिवारी की हालत गंभीर, आगरा किया गया रेफर,
सीओ सकीट कमलेश त्रिवेदी तत्काल पहुँची जिला अस्पताल।
सीओ सिटी राघवेंद्र सिंह राठौर एवं इंस्पेक्टर कोतवाली नगर डी एन मिश्रा सहित कई पुलिस अधिकारी पहुँचे जिला अस्पताल।
चालक ट्रक छोड़कर हुआ फरार-सीओ सकीट
चालक ट्रक छोड़कर हुआ फरार-सीओ सकीट
ट्रक मालिक की तलाश में जुटी पुलिस -सीओ