आज दिवाली के दीयों से रोशन होगा जनपद

एटा आज दिवाली का त्योहार है। जिले में त्योहार को परंपरागत तरीके से मनाने के लिए लोग तैयार हैं। घरों और प्रतिष्ठानों में सजावट की गई हैं। इस दिन धन की देवी लक्ष्मी, बुद्धि के देव गणेश और विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना का महत्व है।
मान्यता के अनुसार लंका में रावण का वध करने के बाद श्रीराम, अनुज लक्ष्मण और सीता के साथ 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे। उस समय लोगों ने दिवाली का त्योहार मनाया था। घरों और प्रतिष्ठानों में सफाई के साथ रंगाई-पुताई कराई गई है। प्रकाश के त्योहार को मनाने के लिए प्रतिष्ठानों और घरों पर जगमगाती झालरों को सजाया गया है। घरों में दीयों को जलाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
बाजार में रहे जाम के हालात
बुधवार को खरीदारी को लेकर शहर के प्रमुख बाजारों में भीड़ रही। कचहरी रोड, बजाजा बाजार, मैनगंज, बाबू गंज बाजार, लोहा मंडी, आगरा रोड, सराफा बाजार आदि क्षेत्रों में लोगों की भीड़ रही। इससे आगरा रोड और कचहरी रोड पर जाम को हालात रहे।
नरक चतुर्दशी पर हुई पूजा-अर्चना
बुधवार को छोटी दिवाली और नरक चर्तुदशी का त्योहार मनाया गया। सुबह नौ बजे चतुर्दशी तिथि प्रारंभ हुई। कुछ लोगों ने नौ बजे से पहले धनतेरस की पूजा की। नौ बजे से घरों में पूजा अर्चना शुरू हुई। शाम को घरों में घी का दिया जलाया और बाद में उसे घूरे पर ले जाकर बुझाया गया।
घर-घर जलाएं खुशियों के दीपक
जिलाधिकारी ने जिले के लोगों से अपील की है कि दिवाली पर अपने घर-घर खुशियों के दीपक जलाएं किसी प्रकार का लड़ाई झगड़ा आदि न करें। भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं।
पटाखे चलाते समय बरतें सावधानी
सीएमओ ने लोगों से अपील की है कि पटाखे चलाते समय सावधानी बरतें। पटाखे जहां प्रदूषण फैलाते हैं वहीं बीमार लोगों की परेशानी बढ़ाते हैं। इसलिए प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने में सहयोग करें जिससे दिवाली के बाद किसी प्रकार की दिक्कतें न बढ़ सकें।
बढ़ने लगा प्रदूषण
दिवाली आते ही शहर में प्रदूषण बढ़ने लगा है। मंगलवार को जिले में प्रदूषण की मात्रा बढी वहीं बुधवार को यह बढ़ गयी ।
दिवाली पर पूजन का शुभ मुहूर्त
वृष लग्न- शाम 06: 09 से रात 08:05 बजे तक
प्रदोष काल-शाम 05:32 से रात 08:12 बजे तक
धनु लग्न (व्यापारिक)-प्रात- 9::51 से 11:50 बजे
शुभ मुहूर्त- मध्यान्ह 11::01 बजे से 01:30 बजे तक
रोडवेज के दावे हुए फेल, परेशान रहे यात्री
एटा रोडवेज के तमाम दावों के बीच दिवाली से एक दिन पहले बुधवार को यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से ही यात्रियों की भीड़ के चलते बसों का संकट गहरा गया।
रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों को घंटों तक बसों का इंतजार करना पड़ा। बुधवार को बस स्टैंड पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। यात्रियों की अपेक्षा बसों की संख्या कम होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। फर्रुखाबाद, कन्नौज और इटावा की ओर जाने वाले यात्रियों को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ा। फर्रुखाबाद और कन्नौज की ओर जाने के लिए रोडवेज बसों की कमी रही। इटावा जाने केे लिए लोग घंटों बसों का इंतजार करते रहे। एआरएम ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मार्ग पर जहां बसों की संख्या बढ़ाई गई है। वहीं अन्य मार्गों की बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। त्योहार पर सवारियां अधिक निकलती हैं। जिसके चलते सवारियों को बस स्टैंड पर कुछ समय तक इंतजार करना पड़ा है।