
मांग बढ़ी तो दोगुने हो गए फूलों के दाम – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – दीपावली उत्सव में घर को सजाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। त्योहार पर घर के द्वार पर बंदनवार, फूलों की माला, अशोक के पत्ते आदि सजाए जाते हैं। छोटी दीपावली पर फूलों की मांग बढ़ी तो थोक बाजार से लेकर फुटकर बाजार में फूलों के दाम दोगुने हो गए। थोक बाजार में गेंदा 100-130, गुलाब 400-500 रुपये किलो बिका। जबकि कमल का एक फूल 70 से 100 रुपये में बिका। फुटकर बाजार में इन रेटों पर 30 से 50 रुपये की बढ़ोत्तरी रही।बता दें कि सोमवार को गेंदे का फूल थोक बाजार में 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा था, जबकि छोटी दीपावली पर 100 से 130 रुपये किलो बिका। गुलाब का फूल दो दिन पहले 180 से 200 रुपये किलो बिका था। जबकि बुधवार को गुलाब 400 से 500 रुपये किलो तक बिका। सफेद गुलदाबरी का फूल सोमवार तक जहां 120 रुपये किलो बिक रहा था। बुधवार को इसके रेट 200 रुपये किलो हो गए। वहीं थोक बाजार में अशोक के पत्ती की लड़ी 60 रुपये दर्जन बिकी। दो मीटर की एक लड़ी बनती है, जबकि फुटकर बाजार में एक लड़ी 60 रुपये तक बिकी। फुटकर बाजार में गेंदा 150, गुलाब 550 रुपये किलो तो कमल का एक पीस 120 रुपये तक बिका।विगत दिनों से चली आ रही सुस्ती के चलते फूलों के रेट सामान्य थे। त्योहार पर बढ़ी डिमांड के चलते फूलों के रेट दोगुने तक महंगे हो गए है। इसके बावजूद लोग दिल खोलकर फूल-पत्तों की खरीदारी कर रहे हैं।