
रोडवेज बस ने टेंपो में मारी टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – अकराबाद क्षेत्र में जीटी रोड पर गांव रोहिनासिंहपुर के निकट आज सुबह एक तेज रफ्तार रोडवेज बस छोटा हाथी टेंपो को रौंद दिया, हादसे में एक बच्चा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।असगरपुर निवासी नंदकिशोर व देशराज उर्फ देवेंद्र पुत्रगण शिशुपाल सिंह, अंकित पुत्र योगेंद्र (बच्चा) के साथ छोटा हाथी टेंपो द्वारा नानऊ पेंठ जा रहे थे। नंदकिशोर गुरुवार को नानऊ पुल पर लगने वाली साप्ताहिक पेंठ में परचून की दुकान का फड़ लगाते है। उनका उनका टेंपो जैसे ही जीटी रोड पर गांव रोहनासिंहपुर के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टेंपो को रौंद दिया। घटना होते घायलों के परिजनों सहित तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। हादसे की जानकारी पर डायल112 पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। हादसे में तीनों लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।