
मानुपर खुर्द में ग्राम प्रधान के भाई ने की मारपीट, महिला की मौत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – गांव मानुपर खुर्द में पैसों के लेनदेन में दो पक्षों में हुई मारपीट में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।ग्राम प्रधान के छोटे भाई बीरम पुत्र करन सिंह ने गांव की महिला अनीता 26 वर्ष पत्नी ननुआ कुशवाहा से उधार के पांच सौ रुपये मांगे थे। जिसे लेकर दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। अनीता के सिर में गंभीर चोट आई। लोगों को आते हुए देख बीरम मौके से भाग गया। अनीता ने अपने भाई व पिता को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन अनीता को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उसके बाद पुलिस को सूचित किया। बरका चौकी इंचार्ज ने एंबुलेंस में महिला के ब्यान लिये। उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल प्रवेश कुमार ने बताया कि गांव मानुपर खुर्द में पैसों के लेनदेन को लेकर देर रात को झगड़ा हुआ था। महिला के साथ गांव के ही बीरम ने मारपीट की थी। उसका पति ननुआ कुशवाहा कोल्ड पर मजदूरी करता है। अनीता के पिता यादराम कुशवाहा की तहरीर पर बीरम पुत्र करन सिंह, ग्राम प्रधान ईश्वरी प्रसाद व एक अज्ञात युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। बीरम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।