
मण्डलायुक्त, डीआईजी, डीएम व एसएसपी ने दीपावली के अवसर पर शुभकामनाऐं दीं -रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – मण्डलायुक्त गौरव दयाल, डीआईजी दीपक कुमार, डीएम सेल्वा कुमारी जे. एवं एसएसपी ने नागरिकों को दीपों के त्यौहार दीपावली के शुभ अवसर पर अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं भेंट की हैं। उन्होंने अपने शुभकामना में सभी के लिए मंगल कामना की है कि दीपावली का पर्व सभी नागरिकों के जीवन में सुख एवं समृद्धि लेकर आए तथा सभी जनपद वासी स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा है कि दीपावली का पर्व हमें सभी के जीवन में रोशनी एवं आपसी सद्भाव का संदेश देता है। सभी जनपद के नागरिक दीपावली के त्यौहार को आपसी सद्भाव के साथ मनाएं।सभी अधिकारियों ने शुभकामनाओं के साथ अपील किया है कि हर्षोल्लास से भरपूर अपार ऊर्जा प्रदान करने वाले त्योहार पर कम से कम आतिशबाजी का प्रयोग करें, सावधानी बरतें और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मा. उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित मानकों का पालन करें।