
युवक का शव बिल्डिंग में लटकता मिला, हत्या का आरोप – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – दादों निवासी युवक का शव राजस्थान के रेवाड़ी में बिल्डिंग से लटका मिला। युवक वेल्डिंग का काम करता था।स्वजन उसका शव लेकर गांव आए और अंतिम संस्कार किया। स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया है। दांदो निवासी 22 वर्षीय तुर्रम सिंह पुत्र राजवीर सिंह वेल्डिंग का का करता था। स्वजन ने बताया कि बीते शुक्रवार को तुर्रम को स्थानीय थाना निवासी कस्बा जवां निवासी एक ठेेकेदार नौकरी पर काम करने के लिए राजस्थान के रेवाड़ी़ जिला ले गया था।सुबह रेवाड़ी पुलिस द्वारा स्जवन को मामले की सूचना दी गयी। रेवाड़ी पुलिस ने बताया कि युवक का शव बिल्डिंग से एक रस्सी के सहारे लटका मिला। सूचना पर स्वजन भी मौके पर पहुंच गए और हत्या का आरोप लगाया। बुधवार को स्वजन युवक का शव गांव ले आए और अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था। युवक की शादी जिला कासगंज के थाना पटियाली के गांव गूंदरागंज से अगले साल फरवरी में हाेनी थी। युवक की मौत से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।