जिलाधिकारी ने दी जनपदवासियों को दीपों के पर्व दीपावली की हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं
दीपावली त्योहार प्रेम, स्नेह, हर्षाेल्लास के साथ मनाएं, आपसी एकता कायम रहनी चाहिए-डीएम

एटा। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि दीपावली का पर्व प्रकाश के साथ ही प्रेम, स्नेह, भाईचारा, शान्ति, सौहार्द, राष्ट्रीय एकता, अखण्डता को मजबूती प्रदान करने वाला पर्व है। प्रदेश व जनपद की फिजा में अमन चौन, समाज में समृद्धि तभी संभव है जब सभी लोग मिल जुलकर रहे तथा सकारात्मक विकासपरक कार्य करें।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, सीडीओ डा0 अवधेश कुमार वाजपेयी, एडीएम वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जनपदवासियों को दीपावली, भईया दौज के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि दीपावली हर्षाेल्लास एवं आपसी एकता का पर्व है। इसे पर्यावरण सुरक्षित रखने के उद्देश्य से शान्ति व स्नेह के साथ मनायें। वातावरण की शुद्धता हेतु पटाखों का कम प्रयोग किया जाये, साथ ही शान्ति, सौहार्द, भाईचारा व परस्पर एक दूसरे की भावनाओ को देखते हुए पर्व मनाये।
डीएम ने जनपदवासियों से अपील की है कि पटाखे, आतिशबाजी खुले स्थानो पर ही छोडे़ जाये तथा पटाखों से बच्चो को दूर रखा जाये। रॉकेट आदि तेज आवाज वाले पटाखे, आतिशबाजी का प्रयोग न करें। केवल रोशनी वाले तथा बिना आवाज वाली आतिशबाजी का प्रयोग किया जाये तथा पानी से भरी हुई बाल्टी अवश्य रखे। ध्वनि, वायु प्रदूषण के लिए आतिशबाजी का प्रयोग न करे।