एक सप्ताह में खाद की आपूर्ति नहीं सुधरी तो प्रदेश की सड़कों पर आंदोलन होगा

Etahअखिल भारतीय किसान यूनियन की टीम ने गेंहू खरीद घोटाले के बाद डी0 ए0 पी0 घोटाले का खुलासा किया एक सप्ताह में खाद की आपूर्ति नहीं सुधरी तो प्रदेश की सड़कों पर आंदोलन होगा आज दिनांक 02.11.2021 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक संगठन मुख्यालय पर संपन्न हुई उक्त बैठक में गेहूं खरीद घोटाले के पश्चात डीएपी घोटाले का खुलासा किया गया है एवं 1200 रुपए वाली डीपी 1400 से 1800 रू0 तक में ब्लैक में किसानों को मिल रही है जिसको लेकर के किसानों मैं काफी आक्रोश व्याप्त है उक्त बैठक में तय किया गया है कि जनपद एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हाथरस, आगरा, मथुरा, अलीगढ़ सहित उत्तर प्रदेश के सभी किसानों को 1 सप्ताह के अंदर डीएपी की पर्याप्त सप्लाई शुरू नहीं की गई तो अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे इसलिए जिम्मेदार अधिकारी समय से खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं तथा ब्लैक में बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ दंडात्मक कठोर कार्रवाई तत्काल अमल में लाएं बड़ी अजीब स्थिति है जब डीएपी की रेक लगती है तो थोक के व्यापारी उसे वहीं से ब्लैक कराने का काम करते हैं और सब जिम्मेदार अधिकारी मूक दर्शक बनकर उक्त लूट के खेल को देखते रहते हैं सरकारी बिक्री केंद्रों पर डीएपी भेजी गई है उसको रातों-रात निकालकर ब्लैक में माफियाओं के द्वारा बिकवाया जा रहा है और आम किसान को 1 बोरी से अधिक सप्लाई नहीं दी जा रही है वहीं कुछ अधिकारियों ने जैसे मजबूत धंधा बना लिया है

हमारी टीम जैसा के कई विभागों घोटालों की गतिविधियों पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं उसी के तहत संगठन के राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा जी के नेतृत्व में साधन सहकारी समिति बरई कल्याणपुर नगला लोधा अवागढ़ मार्ग पर स्थित है उक्त टीम की जांच में चंद्रपाल सिंह पुत्र टोडी सिंह ग्राम पंचायत न0 बख्शी ग्राम पंचायत मीसाकलां ने एक बोरी खाद खरीदी थी लेकिन उनके मोबाइल पर 07 बोरी खरीदने का मैसेज प्राप्त हुआ कहीं ना कहीं विभागीय लोगों ने 6 बोरी ब्लैक करने का काम किया है इसी प्रकार दूसरे किसान साथी अजय प्रताप सिंह पुत्र ओमपाल सिंह निवासी नगला खेरिया सुरजी ने एक बोरी खरीदी थी जिनके मोबाइल पर तीन बोरी खरीदने का मैसेज प्राप्त हुआ है तीसरे किसान साथी तुर्शनपाल सिंह पुत्र किशनलाल निवासी नगला लोधा ने एक बोरी डीएपी खरीदी थी जिसके स्थान पर 3 बोरी खरीदने का मैसेज प्राप्त हुआ है चौथे किसान नरेंद्र सिंह पुत्र अर्जुन सिंह गांव न0 नया एक बोरी के स्थान पर 5 बोरी का मैसेज प्राप्त हुआ है इस तरीके से जो घोटाला हो रहा है इसलिए माना जा रहा है कि जो थोक में ब्लैक में जो खाद बेची गई है उसको कागज में कोटा पूरा करने के लिए अब किसानों को एक बोरी के स्थान पर बड़ी मात्रा में सरकारी रिकॉर्ड में दिखाई जा रही है जिसके मैसेज लोगों के पास पहुंच रहे हैं वहीं बड़ी बात यह है कि जो मशीन फिंगर प्रिंट लेने के बाद खाद देती है वह एक षड्यंत्र के तहत खराब कर दी गई और लोगों से कहा गया कि आप ऐसे ही खाद ली लीजिए और अपने आप अब खुलासा हो रहा है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, राजीव शर्मा, राकेश कुमार, दिनेश चंद्र, पप्पू दिवाकर, महेश चंद्र सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks