
एटा –थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता थाना मारहरा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए तीन अभियुक्तों को 1520 रुपए एवं 52 ताश पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुनील कुमार त्यागी के नेतृत्व में थाना मारहरा पुलिस द्वारा अवैध जुआ सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम हयातपुर माफी से पहले जाने वाले कच्चे रास्ते के किनारे बनी ट्यूबल के पास से जुआ खेलते हुए 03 अभियुक्तों को को 1520 रुपये व 52 ताश पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद् मुअसं– 255/2021 धारा 13 G ACT जूआ अधि0 पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभि0गण का नाम पता –
- रुपेश पुत्र कपिशंकर नि0 हयातपुर माफी थाना मारहरा एटा
- किशोर पुत्र लोकमन नि0 हयातपुर माफी थाना मारहरा एटा
- प्रेम सिंह पुत्र पोखपाल नि0 हयातपुर माफी थाना मारहरा एटा बरामदगी
- 1520 रुपये व 52 अदद ताश पत्ता। गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल –
- उ0नि0 श्री भोला सिंह
- का0 56 हरिकिशन
- का0 217 लोकेन्द्र सिंह
4.रि0का0 अनुज