
जीडी पब्लिक स्कूल में मना दीपावली का जश्न – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – खैर रोड स्थित जीडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज बच्चों ने अपनी-अपनी कक्षाओं में कलश और थाली डेकोरेशन करके दीपावली का जश्न मनाया, बच्चे यह कार्य करते हुए बहुत उत्साहित दिखे इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ पायल सिंह ने कहा कि अंधकार पर प्रकाश की विजय का यह खूबसूरत पर्व समाज में उल्लास, भाईचारे व प्रेम का संदेश फैलाता है। हम सब को चाहिए कि इस उत्सव को आपसी सौहार्द मेल मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देते हुए सुरक्षित रूप से मनाएं. इस अवसर पर समस्त शिक्षकों ने अपनी-अपनी कक्षाओं में बच्चों को दीपावली के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस शुभ अवसर पर जीडी ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन डॉ मुकुल वार्ष्णेय ने शिक्षकों छात्रों और अभिभावकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।