19 नवम्बर 2021 को घोषित अवकाश के स्थान पर 06 नवम्बर भैया दूज का स्थानीय अवकाश घोषित

एटा। जनपद न्यायाधीश संदीप जैन ने बताया कि कलक्ट्रेट बार एसोसियेशन, के अनुसार 6 नवम्बर को भैया दूज का त्यौहार होने के कारण उक्त तिथि का स्थानीय अवकाश घोषित किये जाने की प्रार्थना की गयी है। समर्थन में कार्यालय जिलाधिकारी एटा का वर्ष 2021 का कैलेण्डर प्रस्तुत किया गया है, जिसमें 6 नवम्बर को भैया दूज का त्यौहार होने के कारण अवकाश दर्शाया गया है।
पूर्व में प्रशासनिक आदेशानुसार स्थानीय अवकाश घोषित करते हुये 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस रविवार का दिन होने के कारण उक्त तिथि का अवकाश 19 नवम्बर को घोषित किया गया था। चूंकि दिनांक 6 नवम्बर को भैया दूज का त्यौहार है तथा उक्त तिथि को कोई अवकाश घोषित नहीं है। अतः 6 नवम्बर का स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तथा 19 नवम्बर को न्यायालय, कार्यालय यथावत् खुलेंगे।