एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती
जिलाधिकारी ने फीता काट हरी झंडी दिखाकर रैली का शहर में किया भ्रमण

एटा – सरदार वल्लभ भाई पटेल की परम पावन जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के पावन दिवस 31 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को जनपद मुख्यालय एटा से भव्यता के साथ जनपदीय जनजागरण रैली का अयोजन किया गया जिलाधिकारी महोदय एटा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय एटा ने फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया बेसिक शिक्षा विभाग के स्काउट शिक्षकों ने सराहनीय योगदान दिया चित्रों को देख कर रैली की भव्यता की अनुभूति हो रही है कलेक्ट्रेट परिसर एटा से
प्रातः 8 बजे से शहीद पार्क तक गगन भेदी नारों के साथ रैली का समापन समारोह सम्पन्न हुआ
रैली का सफल संचालन किया दयानन्द श्रीवास्तव महामहिम राष्ट्रपति पुरस्कृत जिला स्काउट शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग-एटा