
गाँव में निरन्तर फॉगिंग एवं एंटी लार्वा एक्टिविटी संचालित – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग एवं जनपद प्रभारी अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा अपने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन विकासखण्ड खैर के ग्राम लक्ष्मनगढ़ी में जनचौपाल का आयोजन कर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं की स्थलीय समीक्षा की गयी।समीक्षा के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत में नियमित रूप से हेल्थ केम्प व रक्त परीक्षण का कार्य कराया जा रहा है 12 सितम्बर को गॉव में डेंगू का पहला मामला चिन्हित किया गया था जबकि 21 अक्टूबर को अन्तिम केस पाया गया है।ग्राम पंचायत में अब तक कुल 12 डेंगू के केस पाये गये हैं सभी स्वस्थ हैं व डेगू से कोई मृत्यु नहीं हुई है।ग्राम पंचायत में सोर्स रिडक्सन की नियमित कार्यवाही के अन्तर्गत एंटी लार्वा का छिडकाव करते हुए डेंगू वाले घर में एवं आस-पास के 50 घरों में फागिंग का कार्य कराया गया,जिससे स्थिति नियन्त्रण में है।ग्राम प्रधान पिंकी कुशवाहा ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान में ग्राम पंचायत द्वारा भी एंटी लार्वा स्प्रे मशीन एवं फागिंग मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए सफाई अभियान भी चलाया गया है।