
श्रम विभाग ने संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत वितरित की साइकिलें।
–संत रविदास शिक्षा सहायता योजना सरकार की अच्छी पहल:-वीरेंद्र सिंह लोधी
एटा,
जनपद एटा के विकासखंड मारहरा के प्रांगण में उत्तर प्रदेश सरकार की श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के बच्चों को चलाई जा रही संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत साइकिल वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 55 साइकिलों का वितरण किया गया। साइकिल वितरण का शुभारंभ मारहरा विधानसभा के विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही संत रविदास शिक्षा सहायता योजना वास्तव में जन हितेषी योजना है ।इससे गरीब एवं पंजीकृत मजदूरों के बच्चों को दूरदराज के स्कूलों मेंआने- जाने के लिए साइकिल सहारा बनेगी ।हम इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करते हैं।और उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि श्रम विभाग द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी के साथ ही ई-श्रम कार्ड भी बनाए गए ।जिन लोगों का श्रम कार्ड बन जाता है। उन लोगों को सरकार ₹500000 का निशुल्क इलाज फ्री और ₹200000 का आकस्मिक निधन बीमा योजना से लाभान्वित होते है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए ।यह योजना पूरी तरीके से जन सेवा केंद्र ,लोकवाणी केंद्रों से सीधे कराई जा सकती है।
इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ब्लाक प्रमुख रवि राजपूत,राष्ट्रीय लोधी महासभा जनपद एटा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार लोधी ,श्रम प्रवर्तन अधिकारी यादवेंद्र विक्रम ,राजेंद्र कुमार ,खंड विकास अधिकारी मनोज शर्मा ,श्रम विभाग के कनिष्ठ लिपिक दीपेंद्र शर्मा के साथ स्टाफ में मुनीष कुमार, अजीम ,धर्म सिंह ,शर्मेन्द्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।रिपोर्ट देवेंद्र लोधी