एटा

पुलिस लाइन एटा पर मनाई गई सरदार पटेल की जयंती, एसएसपी एटा ने दिलाई राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ जैसा कि पूर्व विदित है कि 31 अक्टूबर को प्रत्येक वर्ष की भांति सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 31.10.2021 को इस पावन अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा पुलिस लाइन एटा पर राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाते हुये सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, तथा राष्ट्रीय एकता दिवस (संकल्प दिवस) के उपलक्ष्य में सभी पुलिस कर्मियों को शपथ ग्रहण कराई गयी। उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, प्रतिसार निरीक्षक एटा श्री हरपाल सिंह तथा अन्य पुलिस बल उपस्थित रहा। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती स्नेह लता द्वारा पुलिस कार्यालय एटा पर राष्ट्रीय एकता दिवस (संकल्प दिवस) के उपलक्ष्य में पुलिस कार्यालय के सभी पुलिस कर्मियों को शपथ ग्रहण कराई गयी।