सैनिक पड़ाव में शदियों से धधकती कच्ची शराब की भट्टियों पर एसएसपी का टूटा कहर

एटा – एटा सैनिक पड़ाव में शदियों से धधकती कच्ची शराब की भट्टियों पर एटा एसएसपी उदय शंकर सिंह का टूटा कहर हिन्दू नगर ( सैनिक पड़ाव ) में शदियों से अवैध शराब, कछुआ तस्करी, जेब कतई, लूट, स्नेचिंग, दुकानों में सेंध लगाकर चोरी, कच्ची शराब जैसे अवैध धन्धे शदियों पुराने हैं सूत्रों की माने तो कोतवाली नगर का पुराना रिश्ता हैं हिन्दू नगर से कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की जाती हैं ले देकर मामला दबा दिया जाता है लोगों का दबी जुबान में कहना तो यहाँ तक हैं कोतवाली नगर का खर्चा इसी हिन्दू नगर से चलता हैं अवैध कच्ची शराब का भट्टियों पर बनते हुए हुआ था वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी,
सीओ सिटी राघवेंद्र सिंह राठौर व कोतवाली इंस्पेक्टर डीएन मिश्र ने हिंदू नगर के पडाव बने जुग्गी झोपड़ी में की छापेमारी,
छापेमारी के दौरान धधक रही लहन की भट्टी एवं कच्ची शराब के पाउच सहित भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण किये बरामद,
लगभग 40 कच्ची शराब के पाउच सहित भारी मात्रा में लहन किया मौके पर नष्ट,
पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,
छापेमारी कार्रवाई में सीओ सिटी राघवेंद्र सिंह राठौर व कोतवाली नगर प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्र, एसएसआई उमेश कुमार, पटियाली गेट चौकी इंचार्ज विजय सिंह सहित भारी तादाद में पुलिस फोर्स रहा मौजूद,