
बड़ी खबर- एटा में SSP रहे आशीष तिवारी पर गम्भीर आरोप????अयोध्या में एक महिला बैंककर्मी ने फांसी लगा ली है और अपने सुसाइड नोट में पूर्व पुलिस अधीक्षक रह चुके आशीष तिवारी, जो कि वर्तमान में SSF में तैनात हैं समेत 2 अन्य पुलिस कर्मी का नाम दिया है।
पहले पोलिस से उत्पीड़न के मामले यदा कदा सामने आते थे जबकि अब ताबड़तोड़ बौछारें हो रही हैं। गोरखपर का ताजा मामला सामने ही है।
आजकल के प्रोडक्ट्स में प्रतिभाएं ऐसी कुचर कुचर कर भरी हैं कि इन्होंने जिनकी रक्षा करने की शपथ ली है, वे ही इनसे तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं।
समाज मे रह रहे लोग अपराध करें समझ आता है लेकिन लोकसेवक ही उत्पीड़न करे यह बात समझ से परे हैं।
कदाचार के मामले में आप अपने अफसर पहले सम्हालेंगे या जिले की लोगो को, ये तय करना जरूरी होता जा रहा है।
सीएम को विचार करना चाहिए कि उनसे कहां चूक हुई है। सम्भवतः चूक तो हुई है वरना अनुशासित सेवा में आने बाद अफसरों के मदान्ध होने का प्रश्न ही उतपन्न नही होता।