बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में सालों साल के लिए जेल हो सकती है तो फिर इन गौशालाओं के व्यवस्थापक के साथ क्या होना चाहिए जो गौ माताओं का चारा खा जाते हैं
भारतीय जनता पार्टी के लोगों सालों साल से गाय के नाम पर राजनीति करते आ रहे हैं

मामला कासगंज जनपद के सिढपुरा ब्लॉक के ग्राम बिलौटी समौठी में सरकार के द्वारा बनी गौशाला मे दर्जनों गायो की भूख के कारण मृत्यु हो गई और दर्जनों गाये को चील कौवे व कुत्ते जीवित अवस्था में ही नोंच-नोंच कर खा रहे थे जब यह सब लोगों से देखा नहीं गया तो कुछ लोगों ने आवाज उठाई तो गौशाला के देखरेख व रखरखाव करने वाले लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया इसकी सूचना पटियाली एसडीएम और क्षेत्रीय पुलिस को मिली तो सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और दोषियों पर कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गाय हमारी माता है यह तो हर चुनाव में चिल्लाते हैं लेकिन उनकी गौशाला में अच्छे से देखभाल हो इस पर भी गौर करना चाहिए