
एटा- थाना राजा का रामपुर पुलिस को मिली सफलता, राजा का रामपुर पुलिस द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरे लूटे हुए सामान के साथ 01 घंटे के अंदर गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को लूटे हुए सामान के साथ 1 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। *घटना-* दिनांक 29.10.2021 को वादी श्री राहुल कुमार पुत्र कुंवर पाल निवासी अंगदपुर थाना राजा का रामपुर एटा द्वारा थाना राजा का रामपुर पर इस आशय की सूचना दी गई कि वादी अपनी चाची रीना देवी के साथ अलीगढ़ से अपने ग्राम अंगदपुर आ रहा था तभी अंगदपुर मोड़ के पास दो बाइक सवार लुटेरे रीना देवी पत्नी मोहनलाल से दो कानों के कुंडल, एक मंगलसूत्र व एक मोबाइल सैमसंग कीपैड लूटकर ले गए हैं। इस संबंध में थाना राजा का रामपुर पर मुअसं- 99/21 धारा 392, 323, 506 भादंवि पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष राजा का रामपुर को निर्देशित किया गया। थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा दोनों शातिर लुटेरों को 1 घंटे के अंदर ग्राम बिल्सड से राजा का रामपुर रोड पर बनखंडी मंदिर के पास से लूटा हुआ सामान एवं एक मोटरसाइकिल पल्सर काली रंग के साथ गिरफ्तार कर किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनका एक संगठित गिरोह है जोकि आसपास के जनपदों में लूट जैसी आपराधिक घटना को अंजाम देते रहते हैं। अभियुक्त नेमकुमार द्वारा बताया गया कि थाना कुरावली मैनपुरी से धारा 392 भादंवि, थाना किशनी जिला मैनपुरी से धारा 392 भादंवि तथा मऊदरवाजा जिला फर्रूखाबाद से धारा 392, 307, 411 भादंवि तथा थाना कोतवाली मैनपुरी से धारा 307 भादंवि में जेल भी जा चुका है। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की संबंधित जिलों से और जानकारी कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम
- नेम कुमार पुत्र राम चंद्र निवासी नगला मूले थाना कोतवाली मैनपुरी जनपद मैनपुरी ।
- कृष्ण पुत्र रामनरेश निवासी महादेवपुर थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद।
बरामदगी-
- दो कानों के कुंडल पीली धातु, एक मोती माला मंगलसूत्र काली मोती व एक मोबाइल सैमसंग कीपैड ।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल-
- थानाध्यक्ष संजय पाल सिंह
- उ0नि0 अनिल कुमार शर्मा
- का0 स्वदेश कुमार
- का0 रमनदीप
- का0 चालक सन्नी महरोल।