दिन हूं रात हूं, हर वक्त तुम्हारे साथ हूं,
उम्मीदों की बाती हूं, हां मैं खाकी हूं !!

एटा ~ रात्रि गश्त के दौरान अलीगंज पुलिस द्वारा वाहन न मिलने से परेशान प्रसव पीड़ित महिला को पुलिस जीप से अस्पताल भेजते समय रास्ते में हुआ प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित। दिनांक 29.10.2021 को थाना अलीगंज पुलिस रात्रि गश्त के दौरान भ्रमण पर थी तभी उनकी नजर एक युवक पर पड़ी जो इधर उधर घूम रहा था तथा काफी परेशान दिखाई दे रहा था तभी सेकंड मोबाइल पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों ने उससे उसका नाम पता तथा परेशानी का कारण पूछा तो उसने अपना नाम मुकेश निवासी अंगरैया बताया तथा उसने बताया कि उसे एक वाहन की जरूरत है जोकि काफी तलाश के बाद भी नहीं मिल सका है जिससे कि वह वहां मौजूद प्रसव पीड़ित महिला को समय से अस्पताल पहुंचा सके। इस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मानवीयता का परिचय देते हुए पीड़ित महिला को उसके परिजनों के साथ पुलिस जीप में बिठाया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही पीड़ित महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है तथा जच्चा एवं बच्चा दोनों पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। पुलिस द्वारा किए गए मानवीय कार्य की परिवारीजन तथा आमजन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।
सेकंड मोबाइल पर तैनात पुलिसकर्मी-
- हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह
- हेड कांस्टेबल रामेश्वर सिंह
- कांस्टेबल वेद प्रकाश सिंह
- चालक कांस्टेबल जितेंद्र सिंह