
एटा– थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता कोतवाली देहात पुलिस द्वारा जूआ खेलते हुए 05 अभियुक्तगणों को 17500 रूपये एवं 52 ताश पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अवैध जुआ एवं सट्टे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी महोदय नगर के कुशल नेत्वत में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 05 अभियुक्त गणों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है।
घटनाक्रमानुसार आज दिनांक 29.10.2021 समय करीव 00.40 बजे चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम मरथरा में मोबाइल टावर के नीचे से जूआ खेलते हुए 05 अभियुक्तगणों को 17500 रूपये एवं 52 ताश पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त गणों का नाम व पता
1.ललित पुत्र बाबूराम निवासी मरथरा थाना कोतवाली देहात एटा
- रामौतार पुत्र शंकरलाल निवासी मरथरा थाना कोतवाली देहात एटा
- ओमपाल पुत्र टीकाराम निवासी मरथरा थाना कोवताली देहात एटा
4.विनोद पुत्र रमेश चन्द्र निवासी मरथरा थाना कोतवाली देहात एटा
5.गफ्फार पुत्र नेत्रपाल निवासी मरथरा थाना कोतवाली देहात एटा
बरामदगी - 17500 रूपये एवं 52 ताश पत्ते
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- प्र०नि० जगदीश चन्द्र
- उ0नि0 सत्यपाल सिंह
- का0605 प्रवीन कुमार
- का०1355 ओमवीर
- का0 1243 रविन्द्र कुमार
- का 1347 कुलदीप
- का01434 वीरेन्द्र कसाना