यूपी (कौशाम्बी) : 8 लोगों को पिकअप ने रौंदा, 3 की मौत
- 5 गंभीर, नशे में था ड्राइवर

ज़िले में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक पिकअप ने सड़क किनारे खड़े 8 लोगों को टक्कर मार दी। इसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा। 5 गंभीर हैं। बताया जा रहा है कि सभी एक डॉक्टर की मौत पर अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पिकअप का ड्राइवर और उसमें सवार लोग नशे में थे। हादसा पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में पाल मार्केट के पास हुआ।
पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के पास पाल मार्केट के रहने वाले डॉ. सोहन लाल पाल की शुक्रवार की सुबह हार्टअटैक से मौत हो गई थी। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीण उनके घर पहुंचे थे। काफी संख्या में ग्रामीण सड़क किनारे खड़े थे। तभी कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही तेज रफ्तार पिकअप (UP73-A8626) अनियंत्रित हो गई और ग्रामीणों को रौंदते हुए निकल गई।
हादसे में जिनकी मौत हुई है उनके नाम भगवानदीन (60), प्रदीप कुमार (61), कल्लू पटेल (60) है। सभी मृतक बिहिकापुर पुरामुफ्ती के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं, घायलों में शकील (45) वर्ष, हरि प्रसाद कुशवाहा (35), हरि मोहन मौर्या (35) व सुजीत (30) शामिल हैं। सभी मनौरी के रहने वाले हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जवान लोग तो पिकअप को अनियंत्रित होता देख जल्दी से हट गए पर बुजुर्ग लोग चपेट में आ गए। उन्हें भागने का मौका तक नहीं मिला।
इस भीषण हादसे के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया व मृतकों के शवों काे पोस्टमार्टम के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेज दिया। मृतकों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है।
पिकअप में कुल चार लोग सवार थे, जिनकी उम्र 20 से 25 साल के लगभग है। चारो नशे में धुत थे। पिकअप ने दो कार, दो बाइक, दो स्कूटी, एक साइकिल को भी रौंद दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिकअप ने निर्माणाधीन मकान के पिलर में भी टक्कर मारी जिससे वह भी गिर गया। उससे भी ग्रामीण घायल हुए हैं। कुछ लोगों ने तेज गति से आ रही पिकअप को देख लिया और शोर मचाकर हट गए। दो दर्जन लोगों में से करीब 8 लोग पिकअप की चपेट में आ गए।
अचानक हुए इस हादसे के बाद पहले से ही गमगीन माहौल में चीख-पुकार मच गई। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। अचानक हुए इस हादसे के बाद ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। सभी यही कह रहे थे कि विधाता की यह कैसी मर्जी है कि गांव में एक व्यक्ति पहले से ही हृदय आघात से मरा था ऊपर से चार और की अर्थी उठेगी।