
ब्लॉक अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण अतिथि रुप में शामिल, जवां ब्लॉक की विकास कार्य योजना बैठक में – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जवां ब्लॉक की विकास कार्य योजना बैठक में मुख्य-अतिथि के रुप मे शामिल हुए, जिला पंचायत अध्यक्ष ठा. विजय सिंह जादौन व विधायक ठा. दलवीर सिंह व साथ में जवां ब्लॉक प्रमुख ठा. हरेन्द्र सिंह जादौन, बीडीओ प्रवीन कुमार झा, प्रधान संगठन अध्यक्ष एड. मनोज सिंह, जिला पंचायत सदस्य बंटी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मोमराज सिंह, भाजपा युवा नेता ठा. अजय सिंह, ठा. प्रवीन राज सिंह, व क्षेत्र के ग्रामो से आज प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण,ब्लॉक अधिकारी उपस्थित रहे। इस बीच जिपंअ ने कहां की जो भी सरकार की योजनाएं ग्रामीण विकास, आम जन मानस के लिए है उनका लाभ हमे हर व्यक्ति तक पहुंचाना है, अगर ग्रामीण विकास में आपको मेरी किसी भी रुप में आवश्यकता पडे़ उसके लिए मैं आपके साथ हूँ। समस्त प्रधानगण क्षेत्र पंचायत सदस्यो को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक बधाई।