
नाले में डूबी बच्ची का आखिरकार 5 दिन बाद शव मिला – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना गांधीपार्क क्षेत्र के धीरधरपुर गड़ियावली में सोमवार को नाले में डूबी छह साल की मासूम देवकी का शव पांचवे दिन शुक्रवार को मिल गया। पिछले कई दिनों से रेस्क्यू और सर्च आपरेशन चला रहा था। जिसमें सफलता नहीं मिल सकी। ग्रामीण परिजनों के साथ बच्ची की तलाश में खुद जुटे हुए थे। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लायी। हालांकि वे बच्ची को सकुशल नहीं खोज सके, लेकिन उसका शव जरूर तलाश कर लिया। गांव के टेंपो चालक पवन कुमार की छह साल की बेटी देवकी सोमवार सुबह बच्चों के साथ शनिदेव मंदिर पर खेल रही थी। इसी दौरान बच्ची शौच करने नाले की ओर जा रही थी। तभी किसी तरह से वह नाले में जा गिरी और डूब गई। नाले में पानी का बहाव काफी तेज था। इसी बीच पानी में देवकी लापता हो गई। बच्चों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुला लिया। पहले ग्रामीण खुद तलाशते रहे फिर पुलिस बुला ली। जेसीबी के अलावा पीएसी के गोताखोरों को बुलाया गया। फिर भी बच्ची का पता नहीं चल सका। नगर निगम के सफाई कर्मियों की टीम भी नाले में बच्ची की खोजबीन में जुटी रही। मासूम की तलाश में नाले की सफाई भी कराई गई। फिर भी मासूम का कोई पता नहीं चल सका। सरकारी मशीनरी के फेल होने के बाद भी ग्रामीण फिर भी उम्मीद के सहारे बच्ची की तलाश कर रहे थे। आखिरकार उन्होंने शुक्रवार सुबह मासूम देवकी का शव नाले में खोज लिया। मां किरन, पिता पवन, दादी शकुंतला देवी, बाबा महीपाल के आंसू थम नहीं रहे हैं।