– बीजेपी के सामाजिक सम्मेलन में बोले CM योगी-
जनसंख्या के आधार पर उत्तरप्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है।

सभी राजनीतिक दलों को यहां सत्ता का संचालन करने का अवसर मिला।
सपा, बसपा, कांग्रेस सभी की सरकार रही है,
हम सब की जिम्मेदारी है कि इन सरकारों का अवलोकन किया जाए। क्या सही है और क्या गलत है
आज की आवश्यकता बीजेपी है। लेकिन इस बात का भी अवलोकन होंना चाहिए कि बीजेपी प्रदेश की आवश्यकता बनी है
ना केवल वैश्विक स्तर पर भारत की पहचान हुई है बल्कि अपनी परंपरागत नीतियों को सबके सामने लाया है।
कोरोना के दौरान लोगो के जीवन को बचाया साथ ही उसकी जीविका को भी बचाया है।
कोरोना महामारी के दौरान फ्री इलाज, फ्री जांच, फ्री वैक्सीन , फ्री उपचार मिला है।
पहले गरीबो को मकान नही मिलता था, आज प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास गरीबो को मिल रहे है।
पहले बिजली नही मिलती थी, आज सबको बिजली मिल रही है।
त्यौहार के दौरान वसुली होने लगती थी
पहले सरकार अपने लिए जीती थी, अपने परिवार के लिए जीते थे।
लेकिन आज सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है। किसी जाति को केवल लाभ नही मिल रहा है
2014 से पहले चीन, पाकिस्तान या अन्य कोई देश भारत के अंदर अतिक्रमण करते थे तो उस समय सभी लोग मौन बने रहते थे और कहते थे कि हमें इस अतिक्रमण का विरोध इसलिए नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे हमारे संबंधों पर असर पड़ेगा,लेकिन 2014 के बाद से आप ने बदलते हुए भारत को देखा है। ना ही केवल वैश्विक मंच पर भारत की पहचान बनी है बल्कि आज भारत अपनी परंपरागत पहचान को बनाए रखते हुए दुनिया में एक ताक़त के रूप में उभरा है-CM योगी
यूपी आबादी का सबसे बड़ा राज्य,निशुल्क वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही,गरीबों को आवास,शौचालय दिए जा रहे हैं,शहर से लेकर गांव तक बिजली मिल रही,आज प्रदेश में कानून का राज है….