विवेक बंसल जी पूर्व विधायक के नेतृत्व में एक भारी विरोध प्रदर्शन

ALIGARH –
पैट्रोल डीज़ल की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से आम जनमानस बुरी तरह से लगातार त्रस्त हो रहा है I इसी ज्वलंत समस्या को लेकर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल जी पूर्व विधायक के नेतृत्व में एक भारी विरोध प्रदर्शन किया I प्रदर्शनकारी मैरिस रोड से सरकार विरोधी नारेबाज़ी करते हुए और हाथों में सरकार विरोधी तख्तियां लेकर सेंटर पॉइंट पहुंचे और वहां धरने पर बैठ गए I
इस अवसर पर विवेक बंसल जी ने उपस्थित कांग्रेसजनों और नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पैट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि से आम उपभोग की वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रहे हैं लेकिन ये भाजपाई तानाशाह सरकार तमाशा देख रही वर्ष 2014 में कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में पैट्रोलियम पदार्थों के टैक्स के रूप में केंद्र सरकार 22% और प्रदेश सरकारें 17% टैक्स ले रही थीं आज केंद्र सरकार का टैक्स 65% है और प्रदेश सरकारों का 32% है साथियों इस सरकार ने डीज़ल पैट्रोल और रसोई गैस को अपनी आमदनी का मुख ज़रिया बना रखा है चाहे जनता को उससे कितने भी कष्ट झेलने पड़ें लेकिन इस भ्रष्ट सरकार के ऊपर कोई भी असर नहीं है I वर्ष 2014 की तुलना में अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार की तुलना में कच्चे तेल का मूल्य लगभग आधा है लेकिन इस सरकार की टैक्स खोरी और खुली लूट के चलते आज पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में आग लगी हुई है और जिसका खामियाज़ा देश की ग़रीब जनता भुगत रही I पहले इन पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में 5 पैसों की भी वृद्धि होती थी तो यही भाजपाई सड़कों पर नंगा नाच करते थे और आज जब इन पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं तो यही लोग अपने अपने घरों में छुपे बैठे हैं ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks