
महिला की मौत पर नर्सिंग होम में हंगामा – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – क्वार्सी बाईपास पर मंगलवार देर शाम इलाज के दौरान महिला की मौत पर बखेड़ा खड़ा हो गया। परिजनों ने यहां इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बाद में पुलिस ने पहुंचकर विवाद शांत कराया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
भुजपुरा की नाजिश(22) पत्नी आसिफ को एक अक्तूबर को प्रसव के लिए परिजन सारसौल के एक नर्सिंग होम ले गए थे। वहां बेटे के जन्म के बाद महिला की तबियत बिगड़ी तो उसे यहां क्वार्सी बाईपास के नर्सिंग होम में लाया गया। यहां मंगलवार देर शाम महिला की मौत हो गई। इस पर परिजन बिफर गए और इलाज में लापरवाही व गलत इंजेक्शन का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। खबर पर पहुंची क्वार्सी पुलिस ने लोगों को शांत कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर की जांच के आधार पर कार्रवाई तय होगी।